KGF CHAPTER-२ कब होगी रिलीज़?
दोस्तो आपको जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था उस फिल्म का रिलीज़ डेट सामने आई गई है-
Credit by-moviefit.me
YASH starar kgf चैप्टर-2 का रिलीज़ डेट सामने आ गई है।
आप को मैं ये बता दूं कि इस फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत नील और इस फ़िल्म में आपको बॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियां भी देखने को मिल जाएगी
अगर बात करे इस फिल्म की रिलीज़ डेट की तो यह फिल्म रिलीज़ होगी 14अप्रैल 2022को जिसकी जानकारी kgf स्टार यश ने खुद ट्वीट कर के दी हैं।
यह फिल्म kgf चैप्टर 1 का सीक्वल है चैप्टर 1ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी।
रीलीज डेट ऑफ KGF -2
14 अप्रैल 2022
हालांकि इस फिल्म को पहले ही रीलीज की जाने वाली थी लेकिन corona virus कि वजह से इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा कर 2022 में कर दी गई।
अगर बात करे कन्नड़ स्टार यश की तो इस फिल्म में वो इंडिया के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के किरदार में नजर आने वाले है यह फिल्म काफी इंट्रेस्टिंग होने वाली है क्युकी इस फिल्म में यश के ऑपोजिट में आपको संजय दत्त नजर आने वाले है जो की इस फिल्म में अदीरा का क़िरदार निभा रहे है। साथ इस फिल्म मे बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी नज़र आने वाली हैं।
इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है ।
बजट-
100 करोड़
प्रोडक्शन कंपनी-होम्बल फिल्म्स
प्रोड्यूसर-विजय किरगंदुर
STAR CAST-
1.YASH(Rockey)
Credit by-zedge.in
2.SANJAY DUTT(Adheera)
3.RAVEENA TANDON(Ramika sen)
Credit by-india.com
4.SHRINIDHI SHETTY(Reena)
0 टिप्पणियाँ